संभाग के सात कॉलेजों में लगेगा कॅरियर अवसर मेला

रीवा। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अंतिम सेमेस्टर दे रहे छात्रों के रोजगार के लिए जल्द ही शासकीय कॉलेजों में कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी निर्देशक द्वारा संभाग के सात कॉलेजों में कॅरियर अवसर मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

जिसमें कॉलेज प्राचार्यों को मेले की संभावित तिथि, कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिले के कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक की तिथि तय करने के निर्देश दिए हैं। विभाग का कहना है कि कॅरियर अवसर मेले के दौरान ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

इन महाविद्यालयों में आएंगी कम्पनियां
विभाग द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि कॅरियर अवसर मेलों में औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रही कम्पनियां, लोकल कम्पनियां एवं रोजगार देने वाले प्रतिष्ठानों को आमंत्रित किया जाए। बताया गया है कि रीवा-शहडोल संभाग में शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय बैढ़न सिंगरौली, शासकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय सतना, शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान महाविद्यालय शहडोल, शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर शहडोल, शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी और शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जाएगा। कॉलेजों में मेले का आयोजन महाविद्यालय प्रबंधन और कलेक्टर द्वारा तय की गई तिथि के अनुसार निर्धारित होगा।