बांग्लादेश की हिंसक घटनाओं का विरोध, किया प्रदर्शन
भोपाल। बांग्लादेश में हुए हिंसक घटनाओं के विरोध में प्रदेश में आज अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन किए गए। भोपाल-जबलपुर, इंदौर सहित प्रदेश के हर जिले में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया गया। वहीं कई जिलों में जन आक्रोश रैली निकालकर मांग की जा गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को तत्काल प्रभाव से रोकना चाहिए।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाजार बंद का आह्वान किया गया था।यह बंद का आह्वान विभिन्न हिंदू संगठनों और व्यापारिक संघों द्वारा किया गया, जो बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हैं। बंद के कारण शहर के कई बाजारों में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सार्वजनिक परिवहन भी प्रभावित हुआ। पुलिस और प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए। यह बंद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के विरोध में एक मजबूत संदेश देने के लिए किया गया। उसी क्रम में राजधानी भोपाल का न्यू मार्केट बाजार भी पूरी तरह से बंद नजर आया वहीं हिंदू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरे देश में आज बैंड का आह्वान किया गया था।
राजधानी में भारत माता चौराहे पर यह धरना, प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान भोपाल के बाजार आधे दिन बंद रहे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में व्यापारी भी सड़क पर उतरेंगे। कृषि उपज मंडी में व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। वहीं, भोपाल का थोक दवा बाजार भी पूरी तरह से बंद कर प्रदर्शन में शामिल हुए। भोपाल में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने भी मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। सकल हिन्दू समाज के प्रदर्शन को देखते हुए भारत माता चौराहे तक पहुंचने वालें मार्गों पर पुलिस तैनात किया गया है।