अनुशासन के दायरे में रहकर अपनी बात रखें
भोपाल। नाराज चल रहे भाजपा विधायकों को आज संगठन ने साफ संदेश दिया है ि कवे अपनी बात अब पार्टी फोरम पर रखें। सरकार और संगठन के खिलाफ सीधा मोर्चा ना खोले, अनुशासन के दायरे में रहकर ही अपनी बात रखें।
भाजपा के नाराज विधायकों को आज प्रदेश संगठन ने भोपाल बुलाया था। इन विधायकों में प्रदीप पटेल, बृज बिहारी पटेरिया और प्रदीप लारिया थे, जो आज भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। तीनों विधायकों की संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान उनकी बातें सुनी गई बाद में तीनों विधायकों को साफ संदेश दिया कि वे अनुशासन के दायरे में रहकर अपनी बात कहें। सोशल मीडिया और मीडिया में कोई बात कहने के पहले इस बात का ध्यान रखें कि सरकार के खिलाफ कोई बात ना जाए। इसका सीधा असर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर भी पड़ सकता है। इसके लिए विधायकों को जो भी बात कहनी है वे पार्टी फोरम र अपनी बात कहें।
गौरतलब है कि तीनों विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जो मुद्दे उठाकर मीडिया में बातें कही थी उसके बाद से संगठन उनसे नाराज था। इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीनों से फोन पर चर्चा कर भोपाल आकर बात करने को कहा था। इसके बाद आज तीनों विधायक भोपाल पहुंचे थे।