भारत आदिवासी पार्टी का नहीं दिखा दम
भारत आदिवासी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में मिली सैलाना विधानसभा सीट पर जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। पार्टी ने रतलाम, मंदसौर और मंडला में प्रत्याशी मैदान में उतारकर आदिवासी वर्ग के मतदाता के बीच पैठ जमाने का प्रयास किया था, मगर इस चुनाव में उसे सफलता हासिल नहीं हुई। भारत आदिवासी पार्टी के चरन सिंह धुर्वे को मंडला में मात्र 4 हजार 269 वोट हासिल कर पाए। वहीं रतलाम में बाप पार्टी के इंजीनियर बालू सिंह गामोट को 55 हजार से ज्यादा वोट हासिल हुए। वे यहां पर तीसरे नंबर पर रहे। जबकि धार में पार्टी ने जितेन्द्र मुनिया को प्रत्याशी बनाया था। मुनिया को दस हजार से ज्यादा वोट पा सके। वे चौथे नंबर पर रहे।