पांढुर्णा: आईजी ने किया निरीक्षण; अपराध और शिकायतों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
पांढुर्णा । वार्षिक निरीक्षण के लिए पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को पांढुर्णा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों के संधारण पंजियों की जांच कर उनसे प्रश्न किए गए।
शुक्रवार को पुलिस महा निरीक्षक की ओर से पुलिस परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी समस्याएं सुनकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
थाने के निरीक्षण के दौरान आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने रात्रि गश्त के साथ अपराध नियंत्रण की दिशा में बेहतर तरीके से काम करने की सीख दी। उन्होंने एसपी सुंदर सिंह कनेश को साथ लेकर जिले की पुलिस की मुस्तैदी और कार्यशैली परखने की शुरुआत की।
आईजी ने सामाजिक अपराधों पर नियंत्रण, थाना स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा, अपराध और उनकी विवेचना की स्थिति, रात्रिगश्त के पाइंट सहित अन्य बिंदुओं पर जोर दिया।