अब रोड स्विपिंग मशीन से होगी सड़कों की सफाई
सतना। स्वच्छता सर्वेक्षण -2020 में सतना टॉप पर रहे। शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रहे। शहर साफ और स्वच्छ दिखे इसके लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। निगम के इन्हीं प्रयासों में शुक्रवार को एक और मील का पत्थर तब जुड़ गया जब रोड स्वीपिंग मशीन सतना पहुॅची ।
नगर निगम आयुक्त अमनबीर सिंह बैस की पहल से करीब 36 लाख रुपए में पंजाब (लुधियाना) से यह मशीन खरीदी गई है। शहर की सड़कों की सफाई अब इसी रोड स्विपिंग मशीन से होगी। बताया जाता है कि इस मशीन से शहर की बड़ी व चौड़ी सड़कों, रेलवे ओवर ब्रिज आदि पर सफाई का कार्य हो सकेगा। रोड स्वीपिंग मशीन से एक बार में कम से कम दस फिट का कचरा साफ होगा । रात में ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क साफ कर मशीन की कार्यक्षमता को टेस्ट किया गया। शहर की ट्रैफ़िक व्यवस्था को देखते हुई रोड स्विपिंग मशीन से सड़कों की सफाई रात में कराई जाएगी।
सफाई के साथ उठेगा कचरा
रोड स्विपिंग मशीन से सडकों की सफाई के साथ -साथ कचरे का भी उठाव होगा। लगभग दो से तीन किलो का कचरा मशीन उठा सकती है। इसमें ईट-पत्थर भी शामिल है। मशीन में तीन बड़े -बड़े साइज के ब्रुश लगे हैं। एक सेंटर में दो मशीन के अगल- बगल जो सड़कों की सफाई करते रहते है। दोनों तरफ लगे झाडू गोल- गोल घूम कर कचरे को सड़क के बीचों -बीच लाते है और बीच का झाडू सड़कों से कचरे को सक्शन के माध्यम से डम्प टैंक में एकत्र कर लेगा है।
मशीन में लगभग तीन क्यूविक मीटर तक कचरा एकत्रित करने की क्षमता है। यह मशीन एक घंटे में करीब आठ से दस किमी तक सड़क की सफाई का कार्य कर सकती है। मशीन में वाटर टैंक और स्प्रिकर लगा है। जरुरत पडने पर स्प्रिकर से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं रोड स्विपिंग मशीन के पीछे एक वैक्यूम क्लीनीर (सक्शन होस्ट पाइप) लगा है जिससे ओवर ब्रिज के फुटपाथ या शहर के अन्य फुटपाथों की सफाई होगी। मशीन का हेल्पर इस वैक्यूम क्लीनीर को पकड़ कर आॅपरेट करेगा।
इसलिए मशीन उपयोगी
शहर में पहले से ही धूल के कण काफी अधिक होने के कारण यहां का प्रदूषण स्तर काफी अधिक आंका जाता है। ऐसे में जब रात में,अलसुबह या दिन में सडकों व गलियों में नगर निगम की टीम झाडू लगाती है तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ जाता है,लेकिन जब इस मशीन से सफाई होगी तो सड़क पर धूल के कण नहीं उड़ेंगे। वैसे भी मशीन रात में सफाई करेगी।
फैक्ट फाइल
- लगभग तीन क्यूविक मीटर तक कचरा एकत्रित करने की क्षमता
- ड्रायवर, आॅपरेटर और हेल्फर समेत
- तीन लोगों की होगी अवश्यकता
- दो से तीन किलो तक कचरा (ईट-पत्थर) उठाने की ताकत
- 10 किमी प्रति घंटा की स्पीड से काम करेगी मशीन
- मशीन रात में करेगी सफाई
सफाई के साथ -साथ शहर को डस्ट फ्री बनाने का उद्देश्य है। प्रदूषण रहित सफाई के लिए इस प्रकार की मशीन की अवश्यकता थी। रोड स्विपिंग मशीन से शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। अभी डिवाइडर और रोड़ के किनारों की सफाई नहीं हो पाती थी अब यहां भी सफाई होगी।
अमनबीर सिंह बैस, आयुक्त नगर निगम