नर्मदा जल सतना लाओ संघर्ष समिति ने भी विंध्य संग्राम परिषद के कार्यक्रम में की शिरकत
सतना | कभी अलग-अलग राह पर चलकर शुरू किए गए विभिन्न मुद्दों के आंदोलनकारी विंध्यहित में एक दूजे के निकट आ रहे हैं, इससे विंध्य क्षेत्र की अस्मिता से जुड़े आंदोलनों की धार तीव्र होने की संभावना बलवती हो रही है। गौरतलब है कि विंध्य हित में पिछले कुछ दिनों से तीन बड़े आंदोलनों ने सिर उठाया है। इनमें से दो आंदोलन पानी के लिए हैं तो एक पृथक विंध्य प्रदेश के लिए।
पहला आंदोलन नर्मदा जल को लाने के लिए पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह की अगुवाई में प्रारंभ हुआ तो दूसरा आंदोलन मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने पृथक विंध्य प्रदेश को लेकर शुरू किया जिसकी गूंज अब विंध्य में सुनाई देने लगी है ,तो तीसरा आंदोलन नाागौद से ‘बाणसागर बांध हमारा, अधिकार हमारा’ शुरू हुआ जिसकी मांग पूर्व जिपं सदस्य यातेंद्र सिंह ने उठाई है, जिसकी तपिश अब रैगांव व रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र में भी महसूस की जा रही है।
सोमवार को नर्मदा जल लाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने रीवा पहुंचकर विंध्य संग्राम परिषद के पृथक विंध्य प्रदेश को लेकर आयोजित आंदोलन में हिस्सा लिया । जाहिर है कि विंध्य की बेहतरी के लिए यदि अलग-अलग राह पर चल रहे आंदोलनकारी एक मंच पर आए तो सरकार विंध्य वासियों की मांगों को मानने के लिए बाध्य हो सकती है।
विंध्य प्रदेश की पृथक मांग को लेकर रीवा में आयोजित कार्यक्रम में नागौद के पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह ने भी शिरकत की। संघर्ष समिति के सदस्य सुरेश प्रताप सिंह जाखी, रवि द्विवेदी, सुरेंद्र तिवारी, एके सिंह आदि के साथ रीवा पहुंचे रामप्रताप सिंह ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि पृथक विंध्य के पुनर्निर्माण की मांग की गति को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत है और इस मांग को हमारे पुराने विंध्य के नक्शे के अनुरूप पुराने विंध्य प्रदेश से लगी अंतिम छोर की सीमा रेखाओं से शुरुआत करने की आवश्यकता जताई।
कार्यक्रम के समापन के बाद श्री सिंह विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मिले व उनसे नर्मदा जल सतना व रीवा लाने में हो रही देरी की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए इस दिशा में त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया जिस पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने गंभीरता के साथ प्रयास करने का आश्वासन देते हुए श्री सिंह को भोपाल आमंत्रित कर वहां उच्चाधिकारियों से चर्चा कराने के प्रति आश्वस्त किया।
इस मौके पर विंध्य संग्राम परिषद की अगुवाई कर रहे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, आयोजक मुनीन्द्र सिंह तिवारी, सिद्धनाथ पांडेय एवं मुख्य रूप से उपस्थिति,डॉ. आई एम पी वर्मा पूर्व विधायक, ब्रजभूषण शुक्ला, प्रदीप सोहगौरा, एसपीएस तिवारी , गोविन्द दास तिवारी, डा. मुजीब खान, वीरेंद्र सिंह एड., गया प्रसाद मिश्रा, शिवश्ांकर तिवारी, देवेंद्र पांडेय, पवन पाठक, सूर्यनारायण सिंह, विकास तिवारी, अंजू सिंह गहरवार आदि उपस्थित रहे।
डेलौरा में आमसभा 10 को
हमारा विन्ध्य हमें वापस लौटा दो, के मुद्दे पर 10 मार्च की शाम 5 बजे डेलौरा में आमसभा का आयोजन किया गया है। आशुतोष सिंह एवं ददोली पांडेय के संयोजकत्व में होने वाली इस सभा में विधायक नारायण त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, ममता पांडेय, विवेक अग्रवाल, अनंत गुप्ता, केशव भारती, हीराजी इटमा, सुधाकर सिंह, एच.एन.सिंह मुख्य वक्ता होंगे जबकि छत्रपाल सिंह छत्तू, राजेश दुबे, रितेश त्रिपाठी, रमेश द्विवेदी, अरुण तिवारी खम्हरिया, रामजी शुक्ला, शारदा शुक्ला माद, स्वरूप सिंह, राजकुमार भदोरिया के अलावा वरिष्ठ पत्रकार चिंतामणि मिश्र एवं सुदामा शरद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी रज्जन त्रिपाठी ने देते हुए विन्ध्य प्रदेश के आंदोलन से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है।