नर्मदा जल लाने की मुहिम में तेजी लाने महापंचायत आज

सतना | बरगी बांध से नर्मदा जल लाने की मुहिम में जुटी नर्मदा जल सतना लाओ संघर्ष समिति ने आज आयोजित होने वाली महापंचायत की तैयारियां पूर्ण कर ली है। आज धवारी स्टेडियम के बाहर मैदान में सुबह 11 बजे से महापंचायत आयोजन किया गया है। संघर्ष समिति का दावा है कि महापंचायत नर्मदा जल लाने की दिशा में आने वाली पीढ़ियों के लिए भी वरदान साबित होगी।  संघर्ष समिति के सदस्य अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि विगत कई दिनों से जिले के विभिन्न गांवों में पहुंचकर महापंचायत का न्यौता दिया गया है।

अभियान की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह ने बरगी परियोजना के रूके काम पर क्षोभ जताया और बंद काम को शुरू कराने और सतना के हिस्से का पानी  जिले  वासियों को  समय सीमा में दिए जाने की मांग राज्य सरकार से की ।  राम प्रताप सिंह ने कहा कि नर्मदा जल के लिए जारी अभियान जन आकांक्षाओं की  पूर्ति का महा अभियान है, आपके इस अभियान से शासन- प्रशासन की सक्रियता बढ़ी है। इस पर निरंतर आवाज को बुलंद करते रहना हम सबकी जिम्मेदारी है।

सपाक्स ने कहा उपेक्षा बर्दाश्त नही 
सपाक्स ने भी एक बैठक कर बरगी परियोजना को जल्द पूर्ण कराने की मांग उठऋई है। संयोजक आरसी त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष एके सिंह बघेल , जीपी सिंह परिहार, सुनील मिश्रा, राकेश पांडेय, मुकेश तिवारी, आरएन चतुर्वेदी, श्रीनिवास पाठक, उमेश गौतम, वीरेन्द्र पांडेय, प्रमोद मिश्रा, नीरज मिश्रा, नेता मोहनिया आदि ने धवारी मेंआयोजित  संघर्ष सभा में शामिल होने का आग्रह किया है। इस महापंचायत को जन हितैषी बताते हुए कई संगठनों ने संघर्ष समिति के इस अभियान का पुरजोर समर्थन किया है जिसमें भारतीय किसान यूनियन, हिंद मजदूर किसान पंचायत, रेल मजदूर यूनियन, व्यवसायिक संगठन, कैट, जिला ट्रेड यूनियन, काउंसिल सतना अन्य सामाजिक राजनैतिक संगठनों ने भी मांगों का समर्थन किया है।  मध्यप्रदेश दहायत दाहिया समाज के संभागीय अध्यक्ष केपी दाहिया ने भी बयान जारी कर  संघर्ष समिति का समर्थन किया है।

अंचल की शीर्ष व्यापारिक संस्था विन्ध्य चेम्बर बरगी नहर के निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराते हुए नर्मदा का पानी सतना जिले में लाने की मांग की है। चेंबर पदाधिकारियों का कहना है कि लगभग 10 वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह का माहौल बनाया गया था कि अब कुछ ही दिनों में बरगी नहर का पानी सतना आएगा, लेकिन अभी तक बरगी नहर का पानी शीघ्र आने की संभावना नहीं दिख रही है। सरकार इस पर ध्यान दे और परियोजना को जल्द पूर्ण कराए , ताकि जिले में विकास के नए द्वार खुल सकें।

उक्त महापंचायत में शरीक होने वालों में जगदीश सिंह, हरिप्रकाश गोस्वमी, डॉ. सतेंद्र शर्मा, संजय सिंह तोमर, सुरेंद्र शर्मा, अशोक दौलतानी, राजीव खरे, इन्द्रजीत पाठक, उमेश चतुर्वेदी लालन, सुरेश प्रताप सिंह, संदीप सिंह, प्रवीण सिंह, पुष्पराज सिंह, सुखलाल दाहिया, उपेंद्र सेन, प्रदीप संमदरिया,  दिनेश दाहिया, लाला जसो, अनीश दाहिया, सालिक दाहिया,सहित अन्य संघर्ष समिति के सदस्य शामिल है।

सीएम ने पूंछा परियोजना में देरी क्यों
नर्मदा का जल जल्द से जल्द विंध्य में लाने की कवायद तेज हो रही है। सोमवार को राजधानी भोपाल के बल्लभ भवन में टनल एक्सपटर््स और विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। सांसद गणेश सिंह ने परियोजना से जुड़ेी तमाम बिंदुओं से सीएम को अवगत कराया। इस दौरान टनल एक्सपर्ट्स ने स्लीमनाबाद से बरगी के पानी के लिए तकनीकी दिक्कतों के बारे में बताया।

जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेसन के माध्यम से तकनीकी खामियों और योजना की लेटलतीफी भी बताई गई। कारण जानने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि काम में अनावश्यक देरी न हो। योजना में तेजी से काम शुरू होगा। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह ने एक्सपर्ट और अधिकारियों से लेटलतीफी के संबंध में घंटों मंथन किया था। इस दौरान अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी, मेम्बर नर्मदा घाटी, डायरेक्टर दिल्ली मैट्रो रेल कापोर्रेसन लिमिटेल, चीफ इंजीनियर नर्मदा घाटी, मुख्य कार्यपालिक निर्देशक वेप्कोस लिमिटेड एवं अन्य कंपनी के ठेकेदार एवं एक्सपर्ट मौजूद रहे।