सूचना आयोग के रिक्त पदों को जल्द भरे सरकार

सूचना आयोग के रिक्त पदों को जल्द भरे सरकार

दिग्विजय ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य सूचना आयोग में रिक्त तीन सूचना आयुक्तों के पदों को जल्द भरा जाए। उन्होंने लिखा कि आयोग में करीब पंद्रह हजार से ज्यादा शिकायती आवेदन पेंडिंग हैं। पद रिक्त होने के कारण इन आवेदनों की सुनवाई नहीं हो रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि मध्य प्रदेश में बीते 20 सालों में सूचना आयुक्तों के सभी 10 पद एक साथ सरकार ने कभी नहीं भरे हैं। अभी मुख्य सूचना आयुक्त सहित तीन सूचना आयुक्त की नियुक्ति हुई है। जो आवेदन मिले, उन पर सरकार विचार करे। जल्द रिक्त पदों को समय सीमा में भरा जाए और सरकार निष्पक्ष तरीके से काम करे। उन्होंने रिक्त पदों को लेकर कई सवाल भी खड़े किए। सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में सूचना के अधिकार का उपयोग कर शासकीय विभागों से जानकारी प्राप्त करने की जद्दोजहद करने वाले भटक रहे हैं। राज्य सरकार सूचना आयुक्तों के रिक्त सभी पदों को भरने में रूचि नहीं दिखा रही है।
सिंह ने पत्र में लिखा है कि विगत दो दशकों से प्रदेश के भ्रष्टाचार के जितने भी मामले उजागर हुए हैं, उनकी जानकारी आर.टी.आई. के माध्यम से जनता तक पहुंची है। भ्रष्टाचार को उजागर करने का यह शाक्तिशाली माध्यम है। जिसकी धार राज्य सरकार कम करना चाहती है। सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दो बार प्रकाशित विज्ञापन एवं उच्च न्यायालय के निर्देश के पालन में शासन को प्राप्त दो सौ से अधिक बार आवेदनों पर विचार कर सभी रिक्त पद समय सीमा तय करते हुए भरे जाए।