बिजली विभाग ने किया रिकार्ड 25 करोड़ से अधिक वसूली, फिर भी डेढ़ रुपए में अटका रह गया सर्किल का सीआरपीयू

रीवा मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पूर्व क्षेत्र का रीवा सर्किल मार्च माह में रिकार्ड वसूली किया है। पहली बार एक माह में 25 करोड़ से अधिक की रिकवरी हुई है। लेकिन इसके बाद भी सीआरपीयू (कैश रिकवरी पर यूनिट) महज डेढ़ रूपये में ही अटका रह गया। सबसे बुरी हालत सर्किल के त्योंथर डिवीजन की है, यहां पर 88 पैसे प्रति यूनिट की दर से ही वसूली हो पाई है। जबकि सिटी डिवीजन ने 6 रुपये 30 पैसे  की दर से वसूली किया है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा है।

बताया जा रहा है कि मार्च माह में बिजली वितरण कंपनी ने रीवा सर्किल को 18 करोड़ 56 लाख 21 हजार रुपये वसूली का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने वसूली का रिकार्ड बना दिया। 31 मार्च तक 25 करोड़ 49 लाख 53 हजार रुपये तक वसूल डाला। बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब मार्च माह में रीवा सर्किल 25 करोड़ रुपये से अधिक वसूली किया है। जबकि मार्च 2020 में 19 करोड़ 56 लाख 14 हजार रुपये की वसूली हुई थी।

इन तमाम आकड़ों के बीच चौकाने वाली बात यह है कि रिकार्ड वसूली तो हुई, लेकिन इसके बाद भी बिजली कंपनी घाटे में रही। यदि पूरे सर्किल का सीआरपीयू यानी कैश रिकवरी पर यूनिट देखा जाए तो वह 1 रुपये 56 पैसे पर ही सिमट गया। इसमें से यदि शहर संभाग को अलग कर दिया जाए तो यह 1 रुपये से भी नीचे पहुंच जाएगा। ऐसे में रीवा सर्किल के बिजली अधिकारियों की रिकार्ड वसूली भी कोई कारनामा नहीं कर पाई है।

हालांकि रीवा सर्किल के सभी डिवीजनों के साढ़े 3 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर 160 करोड़ रुपये से अधिक बिल बकाया है। इसकी एवज में कंपनी ने 55 करोड़ 61 लाख 18 हजार रुपये वसूली का लक्ष्य दिया था। लेकिन कंपनी इस टॉरगेट को छू नहीं पा रही है। ऐसे में मार्च माह में महज 18 करोड़ 56 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया था, जिसे स्थानीय अधिकारी पार करते हुए साढ़े 25 करोड़ रुपये की वसूली कर लिए।

सिटी डिवीजन में 6.30 रुपए सीआरपीयू
सीआरपीयू (कैश रिकवरी पर यूनिट) के मामले में रीवा सर्किल के सिटी डिवीजन की स्थित काफी अच्छी है। यहां पर मार्च में हुई वसूली के आधार पर सीआरपीयू 6 रुपये 30 पैसा है। जिसे लेकर मुख्य अभियंता से लेकर सीएमडी तक ने पीठ थपथपाई है। यह कंपनी की डिमांड से करीब दोगुना है।

मार्च माह में रिकार्ड वसूली की गई है। पहली बार लक्ष्य से कहीं ज्यादा 25 करोड़ से भी अधिक की वसूली हुई है। पुरानी रिकवरी की वजह से सीआरपीयू मेंटेन नहीं हो पा रहा है। लेकिन पिछले कुछ माह से इसमें भी बढ़ोत्तरी हो रही है। धीरे-धीरे सर्किल की हालत में सुधार हो रहा है। इसके प्रयास जमीनी स्तर पर किया जा रहा है।
बीके शुक्ला, अधीक्षण अभियंता रीवा सर्किल