शिक्षा विभाग के अधिकारी रात साढ़े दस बजे तक रहेंगे ड्यूटी पर
भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकारी विभाग प्रश्नों के उत्तरों को लेकर सक्रिय हो गए है। विधानसभा सत्र को देखते हुए रात 10ः30 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। इसे लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने गाइडलाइन जारी है।
राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमें अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं। सत्र की कार्रवाई के दौरान कोई भी अफसर स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ा जवाब अंग्रेजी में पेश नहीं कर सकेगा। विधानसभा सत्र के चार दिन पहले सभी सवालों के कलेक्टर के साइन के साथ देने होंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। 5 दिनों तक चलने वाले सत्र का समापन 20 सितंबर को होगा। वित्त वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी भी विभागों ने शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।