बजरहा टोला में कांग्रेस नेता ने भतीजों के साथ मिलकर की युवक की हत्या
सतना | शनिवार की रात घर से निकले युवक के ऊपर कांग्रेस नेता ने अपने परिवार के सदस्योंं के साथ मिलकर तलवार और राड से कातिलाना हमला कर दिया। मरणासन्न हालत में युवक को सड़क पर फेंक कर आरोपी धमकाते रहे। घायल को बचाने आए परिवार के सदस्यों को गोली मारने की धमकी दी गई। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवक की हत्या की खबर लगते ही शहर भर में सनाका खिंच गया। शहर भर की पुलिस घटना स्थल और जिला अस्पताल पहुंच गई। युवक की हत्या के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत पांच आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम किया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली अन्तर्गत बजरहा टोला निवासी विकास जाटव पिता चरणजीत जाटव 19 वर्ष शनिवार की रात 8 बजे के करीब मां ममता से कह कर घर से निकला कि कुछ देर में दोस्तों से मिलकर आ रहा हूं। विकास मोहल्ले में दूसरी गली में जा रहा था। इसी दौरान कांग्रेस नेता माधव चौधरी और उसके परिवार के सदस्यों ने विकास को रोक कर गाली -गलौज शुरू कर दी।
विकास ने गाली-गलौज कर विरोध किया तो कांग्रेस नेता माधव और उसके भतीजों ने दोस्तों के साथ मिलकर विकास के ऊपर तलवार, राड और डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। सिर में आई चोटों के कारण विकास अचेत होकर गिर पड़ा। विकास को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता चरणजीत की शिकायत पर अपराध क्र. 27/2020 धारा 294, 323, 506, 34, 307 के तहत कांग्रेस नेता माधव चौधरी और उसके भतीजे अमर प्रकाश चौधरी, प्रदुम्न चौधरी के अलावा कमलाकर चौधरी, अंकुश वर्मा के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल से तहरीर मिलने पर प्रकरण में धारा 302 का इजाफा किया जाएगा।
पिता के सिर पर अड़ाया कट्टा
कांग्रेस नेता माधव चौधरी अपने भतीजे अमर प्रकाश, प्रदुम्न और दो अन्य के साथ मिलकर विकास के साथ मारपीट कर रहा था। विकास को लहुलुहान हालत में देखकर सूरज जाटव ने घर जाकर सूचना दी। विकास के पिता चरणजीत ने बताया कि सूरज से जानकारी मिलने पर वह बेटे को बचाने के लिए मौके पर पहुंचा। वहां पर मौजूद माधव चौधरी और उसके भतीजों ने गाली-गलौज कर धमकाया कि जिस तरह से बेटे को जान से मारा है। उस तरह से तुझे भी जान से मारेंगे। चरणजीत का आरोप है कि जब वह घायल बेटे विकास को उठाकर अस्पताल ले जाने लगा तो अमर प्रकाश चौधरी ने सिर पर कट्टा अड़ा कर गोली मारने की धमकी दी।
एएसपी-सीएसपी पहुंचे मौके पर
कांग्रेस नेता और उसके परिवार के द्वारा युवक की हत्या किए जाने की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने श्री सोलंकी ने घटना से जुड़े सभी आरोपियो को तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए। तत्पश्चात सीएसपी की अगुवाई में सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों में छापामारी कर युवक की हत्या के आरोप में कांग्रेस नेता माधव चौधरी समेत कई आरोपियों को हिरासत मेंं ले लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
तीन थानों की बुलाई गई पुलिस
शनिवार रात कांग्रेस नेता और उसके भतीजों के द्वारा युवक की हत्या की वारदात के बाद मृतक पक्ष आक्रोशित हो उठा। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक परिवार ने मरचुरी में शव रखने से इंकार कर दिया। हालात हंगामाई न हो, लिहाजा स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए एएसपी के निर्देश पर शहर की तीनोंं थाना पुलिस को बुला लिया गया। एएसपी और सीएसपी के अलावा टीआई सिटी कोतवाली संतोष तिवारी, टीआई कोलगवां मोहित सक्सेना, टीआई सिविल लाइन अर्चना द्विवेदी, परीवीक्षाधीन डीएसपी ख्याति मिश्रा, पुलिस फोर्स के साथ हालात पर नजर रखे हुए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर मृतक का शव मरचुरी में रखने के लिए परिजन राजी हुए।