कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोटमार मेले की तैयारियों का निरीक्षण
पांढुर्णा। जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं एसपी सुंदर सिंह कनेश सहित चिकित्सा अधिकारी एवं सभी प्रशासनिक अमले द्वारा विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला स्थल का जायजा लिया गया, जिसमें मेला स्थल पर लगने वाले सभी अस्थाई स्वास्थ्य शिविर एवं इमरजेंसी सेवा में चलाई जाने वाली एंबुलेंस का रूट मैप देखा गया एवं सुचारू रूप से व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
चिकित्सा कर्मी एवम पुलिस स्टाफ को दी गई समझाइश-
जिला कलेक्टर एवं एसपी द्वारा गोटमार मेले में ड्यूटी पर लगाए गए सभी चिकित्सा कर्मियों एवं पुलिस स्टाफ को बताया गया कि बाहरी व्यक्तियों एवं वाहनों को अंदर आने की परमिशन नहीं दी जाए एवं सिर्फ इमरजेंसी सेवा में लगे वाहनों एवं शासकीय कर्मियों के वाहनों को ही आंतरिक क्षेत्र में आने की अनुमति प्रदान करें।
एंबुलेंस परिचालको को बताए गए रूट मैप-
एसपी सुंदर सिंह कनेश ने घायलों के उपचार के लिए सभी चार अस्थाई स्वास्थ्य शिविरों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही इमरजेंसी वाहन एम्बुलेंस के परिचालकों को किस रूट के माध्यम से वाहन को सिविल अस्पताल पहुंचाया जाए इसके लिए आवश्यक जानकारी दी ।
प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश-
जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा ने कंट्रोल रूम सहित सभी स्थाई स्वास्थ्य शिविरों पर उत्तम प्रकाश व्यवस्था बनाने के लिए सीएमओ नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
140 साल से भी ज्यादा समय से जारी है गोटमार मेला-
गोटमार नाम से मशहूर ये खेल करीब 140 साल से भी ज्यादा समय से जारी है, इसके बाद भी पांढुर्ना के लोग इसे छोड़ने तैयार नहीं हैं । हालांकि बाद में प्रशासन ने इस खेल को बंद करने के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन प्रशासन इसमें नाकाम साबित हुआ , तकरीबन 140 साल पहले शुरू हुई यह परंपरा आज भी नहीं बदली है।