सरकारी कॉलेजों में 26 से पहले गांधी स्तंभ तैयार करवाना चुनौती

भोपाल | कमलनाथ सरकार के आदेश के बाद अब सरकारी और निजी कॉलेजों में महात्मा गांधी का स्तंभ बनाया जा रहा है। कॉलेजों को 26 जनवरी से पहले स्तंभ तैयार करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी स्तंभ का सामूहिक उद्धाटन करेंगे। जो स्तंभ बनाया जा रहा है, उसका पिछला हिस्सा 'मध्यप्रदेश में गांधीजी' के नाम रहेगा। इस हिस्से में प्रदेश में गांधीजी कब-कब आए, इसकी जानकारी रहेगी।

आठ दिन का समय बाकी, अभी काम ही शुरू नहीं 
प्रदेश के कई जिलों सहित रतलाम  शहर के तीनों कॉलेजों में अभी निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है, ऐसे में 26 जनवरी से ले इस स्तंभ को तैयार करना चुनौती होगा। मुख्यमंत्री  ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कॉलेजों में गांधी स्तंभ बनाने की घोषणा की थी। 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के महाविद्यालयों में स्थापित गांधी स्तंभ का प्रतीकात्मक सामूहिक उद्घाटन भोपाल में करेंगे। समारोह में जिन महाविद्यालयों में गांधी स्तंभ की स्थापना की है, उन्हें जनभागीदारी अध्यक्ष, सदस्य, गांधीवादी विचारधारा के लोगों के साथ राज्य स्तरीय समारोह में बुलाया भी है।

चोकोर होगा स्तंभ, ब्लैक ग्रेनाइट पर गोल्डन रंग से ये लिखेंगे

  • आगे : गांधी स्तंभ का संकल्प
  • पीछे : मध्यप्रदेश में महात्मा गांधीजी अंकित किया जाएगा।
  • बांया : भाग महात्मा गांधीजी के प्रमुख आंदोलन।
  • दांया : भाग महात्मा गांधीजी के प्रमुख आंदोलन।

ऐसा रहेगा गांधी स्तंभ

  • 2.5 फीट होगी लंबाई
  • 2.5 फीट होगी चौड़ाई
  • 4 फीट रहेगी स्तंभ की ऊंचाई
  • 10 बाय 10 का रहेगा स्तंभ का चबूतरा
  • 2 फीट चौड़ाई के आकार की क्यारी पुष्प पौधों की बनेगी।