33 विभागों की 73 योजनाओं पर रोक, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

33 विभागों की 73 योजनाओं पर रोक, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश में 33 विभागों की 73 योजनाओं पर रोक लगाने के कारण जानने की मांग की है। उन्होंने स्कूटी, लैपटॉप, और लाडली बहन आवास योजनाओं पर रोक को लेकर सवाल उठाए हैं। पटवारी ने कहा कि साइकिल योजना के तहत विद्यार्थियों को साइकिल नहीं मिल रही और प्रदेश पर कर्ज तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार से श्वेत पत्र जारी करने और चुनावी वादों को प्राथमिकता से पूरा करने की अपील की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा कि इन योजनाओं पर रोक लगाकर प्रदेश के हितग्राहियों के हितों को गहरा आघात पहुंचाया है। यह निर्णय उन लाखों नागरिकों के साथ विश्वासघात है जिन्हें सरकार ने वादा किया था। पटवारी ने कहा कि 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि देने की योजना क्यों बंद कर दी गई, जबकि 90 हजार छात्र इसके लिए आश्वस्त थे। महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा के लिए लाडली बहन आवास योजना की घोषणा हुई थी, लेकिन हजारों महिलाएं जानना चाहती हैं कि यह योजना कब शुरू होगी? पटवारी ने यह भी लिखा कि पिछले दो महीने से साइकिल योजना के तहत साइकिल ना मिलने के कारण लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थियों को पैदल स्कूल जाना पड़ रहा है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति गंभीर होती जा रही है। 31 मार्च 2024 तक प्रदेश पर 3.75 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था और अकेले पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने 44 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया। लगातार बढ़ते कर्ज के बावजूद जनता से किए गए वादों को क्यों नकारा जा रहा है, यह एक गंभीर सवाल है। पटवारी ने मांग की है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर एक श्वेत पत्र जारी किया जाए और चुनावी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।