आयुष ने JEE मेन्स में 99.9 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन
नौगांव। नौगांव के पॉलिटेक्निक कालोनी निवासी आयुष सिंह पिता डी आर अहिरवार ने जेईई मेंस परीक्षा जनवरी 2020 में एन टी ए स्कोर 99.9 प्रतिशत प्राप्त कर अपने परिवार के साथ ही जिले का नाम भी रोशन किया है।
आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व माता लता सिंह, जी सी एम कान्वेंट स्कूल नौगांव के शिक्षकों एवं रेजोनेंस कोचिंग संस्थान कोटा को देते हुए बताया कि उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर माता-पिता और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया।
आयुष अभी कोटा की कोचिंग संस्थान में तैयारी कर रहे है, वहीं आयुष की इस सफलता के लिए बड़ी संख्या में लोग आयुष को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दे रहे हैं।