बिजली उपभोक्ताओं पर 256 करोड़ रुपए एरियर्स बकाया
रीवा | मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के रीवा सर्किल की स्थिति अत्यंत दयनीय है। यहां के उपभोक्ताओं पर 256 करोड़ रुपये से ज्यादा एरियर्स बकाया है। बिजली कंपनी की ओर से मार्च माह में करीब 61 करोड़ रुपये वसूली का टॉरगेट दिया गया है, जिसमें से 33 करोड़ आ चुके है। जबकि अन्य राशि को वसूलने के लिए टीमों को लगाया गया है, जिन्हें कनेक्शन काटने का भी सख्त निर्देश जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन रीवा, शहडोल एवं सागर सर्किल आते हैं। इन तीनों की यदि तुलना की जाए तो वसूली की स्थिति सबसे खराब है। रीवा सर्किल में करीब चार लाख उपभोक्ता हैं। जिनके ऊपर 256 करोड़ 91 लाख 77 हजार रुपये बकाया है। बिजली कंपनी ने मार्च माह में 60 करोड़ 91 लाख 68 हजार रुपये वसूली का लक्ष्य दिया है। 11 मार्च तक इसमें से 33 करोड़ 3 लाख 41 हजार रुपये आ चुके हैं। जबकि शेष शराब की वसूली की जानी है। वसूली अभियान के लिए डिवीजन वार टीमों को लगाया गया है। लेकिन इसके बाद भी वसूली नहीं हो पा रही है।
लगातार बढ़ता जा रहा एरियर्स
रीवा सर्किल में खास बात यह है कि एरियर्स की राशि कम होने की वजाए बढ़ती जा रही है। शायद ही ऐसा कोई माह बीता हो जब बिजली कंपनी द्वारा दिए गए माहवार लक्ष्य को स्थानीय अमला हासिल कर पाया हो। यही वजह है कि एरियर्स की राशि बढ़ते हुए करीब 257 करोड़ तक पहुंच गई है।
सिटी को छोड़ सबकी हालत खराब
बकाया एरियर्स और लक्ष्य प्राप्ति को देखा जाए तो रीवा के सिटी डिवीजन को छोड़ कर सबकी हालत खराब है। सबसे अधिक ईस्ट डिवीजन में 59 करोड़ 50 लाख 76 हजार रुपये बकाया है। इसी तरह से मऊगंज में 52 करोड़ 4 लाख 12 हजार, त्योंथर में 51 करोड़ 77 लाख 20 हजार, वेस्ट डिवीजन में 56 करोड़ 7 लाख 63 हजार रुपये बकाया है।
बकाया एरियर्स वसूलने के लिए कार्यपालन अभियंताओं को लक्ष्य दिया गया है। वसूली नहीं होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वसूली अभियान के लिए टीमों को भी लगाया गया है। मार्च माह में अब तक 33 करोड़ से अधिक की वसूली हो चुकी है।
बीके शुक्ला, अधीक्षण अभियंता रीवा सर्किल