शहर के 134 उपभोक्ताओं के काटे गए बिजली कनेक्शन
रीवा | बिजली बिल जमा करने से बचने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती शुरू कर दी गई है। मार्च माह होने के कारण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने वसूली अभियान को तेज कर दिया है। बुधवार को शहर के 134 बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। इन उपभोक्ताओं पर करीब 42 लाख रुपये बकाया था। कई माह से इनका बिल पेंडिंग में चल रहा था।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी रीवा सर्किल के शहर संभाग में करीब 70 हजार उपभोक्ता है। इन पर फरवरी माह की 16 करोड़ रुपये बिलिंग की गई है। इसका वसूली का लक्ष्य बिजली कंपनी के मुख्यालय जबलपुर से जारी किया गया है। मार्च माह का 10 दिन समाप्त हो चुका है। लेकिन वसूली करीब 30 प्रतिशत ही हो पाई है।
ऐसे में स्थानीय अमला सख्ती पर उतर आया है। बकायादारों को अलग-अलग कटेघरी में रखा गया है। उनकी सूची तैयार करके कनेक्शन काटने की कार्रवाई चल रही है। बुधवार को शहर संभाग की टीम ने 134 बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिया है। इन पर करीब 42 लाख रुपये बिजली बिल बकाया था। बताया जा रहा है कि जिन बकायादारों का कनेक्शन काटा गया है, वह कई माह से बिल नहीं जमा कर रहे थे।
वसूली के लिए लगाई गई 9 टीम
जानकारी के अनुसार बिजली बिल वसूली के लिए 9 टीमों को लगाया गया है। इनमें लाइन मैन से लेकर जेई तक शामिल हैं। सभी को हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों के बकायादारों की सूची देकर वसूली का लक्ष्य दिया जा रहा है। बुधवार को इन टीमों ने शिल्पी प्लाजा, गुढ़ चौराहा, बिछिया, निपनिया, नेहरु नगर, अनंतपुर एवं इटौरा में कनेक्शन काटने की कार्रवाई किया है।
बनाई गई है अलग-अलग सूची
बिजली विभाग ने बकायादारों की अलग-अलग सूची तैयार किया है। जिनमें 50 हजार से ऊपर, 25 से 50 हजार, 10 से 25 हजार, 5 से 10 हजार एवं 1 से 5 हजार बिल वाले बकायादार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिन उपभोक्ताओं का 1 हजार भी बिजली का बिल बाकी होगा, उनका भी कनेक्शन काट दिया जाएगा।
मार्च माह में 16 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य मिला है। बकायादारों से वसूली के लिए 9 टीमों को लगाया गया है। टीम को बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का भी निर्देश दिया गया है। बुधवार को 134 कनेक्शन काटे गए हैं।
ओपी दुबे, कार्यपालन अभियंता, शहर संभाग रीवा