स्वतंत्रता दिवस पर एमपी के 3 IPS अधिकारी समेत 12 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता पदक
केंद्र द्वारा जारी की गई स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची में इस बार मध्य प्रदेश के 12 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है। इस बार आईपीएस अधिकारी समीर सौरभ, मोती उर रहमान व पुनीत गहलोद को भी पदक मिलेगा। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर, 4 सब-इंस्पेक्टर, 3 एएसआई व एक हेड कॉन्स्टेबल को भी पदक मिलेगा।