असाइनमेंट न जमा कर पाने वाले छात्रों को विवि ने दिया दूसरा मौका
रीवा | अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने जनरल प्रमोशन से छूट गए छात्रों को दूसरा मौका दिया है। गौरतलब है कि स्रातक अंतिम वर्ष और स्रातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के अलावा बाकी सभी कक्षाओं को आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया गया। जिसमें भी कई छात्र जनरल प्रमोशन से वंचित रह गए। ऐसे विद्यार्थियों को दोबारा से असाइनमेंट देने का मौका दिया गया है। बताया गया है कि विश्वविद्यालय ने पत्र जारी करते हुए वंचित छात्रों के अंक प्राप्त करने के लिए कॉलेजों को 31 दिसम्बर तक का वक्त दिया है। इस दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय पहुंचना होगा ताकि रिजल्ट आॅनलाइन जनरल प्रमोशन के तहत जारी किया जा सके।
सैकड़ों छात्रों ने नहीं जमा किया प्रोजेक्ट
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण सत्र 2019-20 की मुख्य परीक्षाएं नहीं आयोजित हुर्इं। स्रातक प्रथम, द्वितीय एवं स्रातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को अगली कक्षा में जनरल प्रमोशन दिया गया। गौरतलब है कि यह जनरल प्रमोशन विश्वविद्यालय ने पिछली कक्षा के अंक और सेशनल असाइनमेंट के आधार पर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा फार्म भरने के बाद सेशनल और असाइनमेंट नहीं दिए उनके रिजल्ट में अड़चन पैदा हो रही है। जिस कारण विश्वविद्यालय ने फिर से जनरल प्रमोशन का लाभ देने के लिए विद्यार्थियों को दूसरा मौका दिया है।
प्रारंभ हुआ ओपेन बुक परीक्षा चरण-2 का मूल्यांकन
सितम्बर महीने में स्रातक अंतिम वर्ष और स्रातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की आयोजित हुई ओपेन बुक परीक्षा में भी 5 हजार से अधिक छात्र वंचित रह गए। छात्र हित को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने दोबारा परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय ने हाल ही में ओपेन बुक परीक्षा का द्वितीय चरण संपन्न कराया है। स्रातक और स्रातकोत्तर कक्षाओं के छात्रों ने कॉपियां लीड कॉलेज में जमा कर दी हैं जिनका मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। ज्ञात हो कि 17 और 18 दिसम्बर को छात्र की एसआईएस आईडी में प्रश्न पत्र उपलब्ध हुए थे जिसके पांच दिन बाद गत सोमवार व मंगलवार को कॉपियां जमा कर दी गई हैं।