परिवहन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: ओवरलोड बस जब्त, परमिट होगा निरस्त

सतना | बेपटरी हो चुकी परिवहन व्यवस्था को पटरी पर लाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में यात्री वाहनों की सघन चेकिंग भी शामिल है। शुक्रवार को परिवहन व पुलिस महकमे ने अमरपाटन व रामनगर क्षेत्र में यात्री वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है। 

इस अभियान के दौरान 20 से अधिक बसों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए 14 हजार 500 रुपए का समझौता शुल्क वसूला गया है। इस दौरान रीवा से चल कर अमरपाटन, सज्जनपुर चलने वाली बस क्र. एमपी 19पी 1085 को ओवरलोड पाए जाने पर जब्त कर अमरपाटन थाने में खड़ा कराया गया है। ओवरलोड बस का परमिट निरस्त करने का प्रस्ताव रीवा कार्यालय भेजा गया। 

5 ओवरलोड डम्पर भी जब्त 
पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 6 डम्पर भी जब्त किए गए जिन्हें झिन्ना चौकी में खड़ा कराया गया। बताया जाता है कि इनमें से 5 डम्पर ओवरलोड थे। इनमें रेत लदी हुई थी, ये बाणसागर से रामनगर की तरफ जा रहे थे तो एक डम्पर और जब्त किया गया जिसके पास कोई वैध कागजात नहीं पाए गए। 

ये रहे मौजूद 
कार्रवाई के दौरान आरटीओ संजय श्रीवास्तव, एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी, टीआई रामनगर अशोक गौतम आदि मौजूद रहे। 

परिवहन मंत्री की सख्ती के बाद तेज हुई कार्रवाई 
सीधी में हुए बस हादसे के बाद कुछ दिनों तक यात्री वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया, लेकिन इसके बाद जांच की कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इक्का- दुक्का कार्रवाई जरूर परिवहन महकमे द्वारा होती रही लेकिन उस कार्रवाई को परिवहन मंत्री ने संतोषजनक नहीं माना और यात्री वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा दिए गए निर्देश के बाद हरकत में आए परिवहन महकमे ने एक बार फिर से यात्री वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान बसों में ओवरलोड, कोरोना गाइड लाइन का पालन खासकर मास्क का उपयोग हो रहा है या नहीं। इसकी जांच की जा रही है।