रात को घर से निकली महिला सुबह मिली कुंए में लाश
सतना | सोमवार- मंगलवार की दरम्यानी रात 60 वर्षीय महिला घर से निकली। देर रात बेटे और बहू लौटकर घर आए। महिला घर पर नहीं मिली, बेटे -बहू ने तलाश शुरू की। सुबह महिला की लाश घर से कुछ दूर स्थित कुएं में तैरती मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से लाश को कुंए से बाहर निकलवाया गया। उधर मृतका की बेटी ने अपने ही सगे भाई पर मां की हत्या करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली अन्तर्गत धवारी अहिरान मोहल्ला गली नं. पांच निवासी दुर्गा सिंह पति स्व. त्रिलोकचंद सिंह 60 वर्ष के पति की मौत कुछ वर्ष पहले हो चुकी है। दुर्गा के पति रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। दुर्गा के दो बेटे और एक बेटी हैं। सभी विवाहित हैं। दुर्गा अपने बेटे विक्रम के साथ रहती थी। सोमवार को झगड़ा होने के कारण विक्रम अपनी पत्नी के साथ सिटी कोतवाली गया हुआ था। रात तकरीबन 3 बजे पत्नी के साथ विक्रम लौटकर घर आया। घर आने पर देखा कि मां नहीं है। घर में मां को न पाकर विक्रम ने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। पड़ोसियों की मदद लेकर मां की तलाश शुरू कर दी। आसपास के क्षेत्र में जाकर तलाश की लेकिन दुर्गा के बारे में कुछ पता न चला।
मंगलवार की सुबह घर से लापता दुर्गा की लाश मोहल्ले में स्थित कुएं में देखी गई। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी दिए जाने के बाद टीआई सिटी कोतवाली राजेन्द्र मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को कुंए से बाहर निकलवाया।
आरोप के पीछे पारिवारिक विवाद
सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी की पत्नी दुर्गा की मानसिक स्थिति पिछले कई दिनो से सही नहीं चल रही थी। उसकी तबियत भी ठीक नहीं थी। सोमवार को ही उसका स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सक से कराया गया था। शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि दुर्गा को पति की मौत के बाद मिलने वाली पेंशन को लेकर बेटे और बेटियों में पारिवारिक विवाद चल रहा है। दुर्गा के द्वारा कुंए में कूदकर आत्महत्या की गई है।
जिस वक्त की घटना है उस समय विक्रम अपनी पत्नी के साथ सिटी कोतवाली में मौजूद था। मृतका की बेटी के द्वारा अपने भाई पर मां की हत्या कर लाश को कुंए में फेंकने का आरोप सरासर निराधार है। उसने भाई पर ऐसा आरोप क्यों लगाया? इस बारे में उससे पूछताछ की जाएगी।