छात्रों ने रैली निकाल दिया सिग्नल ब्रेक न करने का संदेश
सतना | यातायात सप्ताह के चौथे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर ट्राफिक सिग्नल ब्रेक न करने का संदेश दिया। रैली के दौरान छात्रों ने यातायात जागरुकता के स्लोगन और पोस्टल ले रखे थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पांच अलग-अलग स्कूलोंं के 40 छात्र-छात्राओं ने ट्राफिक वालेंटियर और ट्राफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात थाना से कोठी रोड तक रैली निकाली।
सिविल लाइन तिराहे चौराहे में रेड सिग्नल और ग्रीन सिग्नल का पालन करने के लिए वाहन चालकों को छात्राओं ने समझाइस देते हुए कहा कि सिग्नल ब्रेक न करें। सिग्नल ब्रेक करने से न सिर्फ यातायात बाधित होता है बल्कि दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। ट्राफिक पुलिस के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कैप प्रदान की गई। रैली में डीएसपी ट्राफिक हिमाली सोनी, ट्राफिक प्रभारी वर्षा सोनकर, महिला थाना प्रभारी राजश्री रोहित, सूबेदार रामदेवी राय, पूनम रावत, मंजू वर्मा, अमरीश साहू व ट्राफिक थाने का स्टाफ शामिल रहा।
एसपी ने दिलाई शपथ
गुरुवार को एकेएस विवि में यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए ट्राफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया। इस मौके पर एसपी रियाज इकबाल के द्वारा छात्र-छात्राओं व विवि के स्टाफ को ट्राफिक रूल का पालन करने और अन्य लोगो को जागरुक करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर एसपी श्री इकबाल ने साइबर अपराधों एवं महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए छात्राओ को आवश्यक टिप्स दिए।