नर्सिंग घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल
भोपाल। नर्सिंग घोटाले में नित हो रहे खुलासे के बाद कांग्रेस इसे लेकर हमलावर हो गई है। जांच को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज इसे लेकर सवाल उठाए। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार पर इसे लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस घोटाले ने तो अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। उन्होंने जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठाए। कमलनाथ ने उच्च न्यायालय की निगरानी में घोटाले की जांच कराने की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब यह साफ़ दिख रहा है कि राज्य और केंद्र की जाँच एजेंसियों ने जाँच के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में कैसे लीपापोती की गई होगी? पटवारी भर्ती घोटाले को कैसे क्लीन चिट मिली होगी? महाकाल लोक घोटाले के गुनहगारों को कैसे बचाया गया होगा?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जाँच में इस तरह का भ्रष्टाचार बिना ऊपर के संरक्षण के नहीं हो सकता। सच्चाई तभी सामने आ सकती है जब उच्च न्यायालय की निगरानी में निष्पक्ष जाँच कराई जाए।
न्यायाधिपति स्वतः संज्ञान लेकर कराएं जांच की भी जांच
पूर्व केंद्रीय नगर मंत्री अरुण यादव ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि नर्सिंग घोटाले में माननीय हाई कोर्ट के निर्देश के बाद हुई सीबीआई जांच (राजनैतिक संरक्षण से हुए महाभ्रष्टों और व्यापक स्तर पर हुए भ्रष्टाचार) की तस्वीर सामने आने के बाद अब यह स्पष्ट हो चुका है कि व्यापमं महाघोटाले की जांच किस तरह हुई होगी।