गर्भवती महिलाओं-नवजात बच्चों का 6 माह तक मुफ्त होगा इलाज

भोपाल | मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य मंत्री  चौधरी के साथ मिलकर प्रदेश के 550 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुमन-सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना मध्य प्रदेश में लॉन्च कर दी है। शनिवार को भोपाल में इस योजना का राज्य स्तरीय इंटीग्रेटिड कमांड और कंट्रोल सेंटर शुरू किया गया है।  

इस योजना के तहत सरकार गर्भवती महिलाओं और उनके शिशुओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी ताकि गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों की मौत को रोका जा सके। इस स्कीम के तहत सभी गर्भवती महिलाएं और उनके नवजात बच्चे डिलीवरी के 6 माह तक स्वास्थ्य सेवाओं का मुफ्त लाभ उठा सकेंगे।