चोरी के ₹12.5 लाख ढूंढने गई पुलिस को मिले ₹1.2 करोड़

चोरी के ₹12.5 लाख ढूंढने गई पुलिस को मिले ₹1.2 करोड़

डीडवाना (राजस्थान) में पुलिस ने चोरी के एक मामले में ₹12.5 लाख की तलाश में आरोपी के रिश्तेदार के घर पर छापा मारकर वहां से ₹1.2 करोड़ ज़ब्त किए हैं। पुलिस अब इस पड़ताल में जुटी है कि क्या इतनी बड़ी रकम उसी चोरी की है या फिर किसी दूसरी वारदात से जुड़ी या अन्य किसी की है।