कटेगी यात्रियों की जेब: रेलवे ने घटाए तीन स्टॉपेज और पैसेंजर को बना दिया एक्सप्रेस ट्रेन
सतना | 10 महीनें बाद रेलवे ने छोटे स्टेशनों के यात्रियों को राहत देने के लिए पहली ट्रेन इटारसी-प्रयागराज छिवकी स्पेशल ट्रेन को चालू करने का निर्णय लिया है लेकिन अपनी आय बढ़ाने के लिए पैसेÞन्जर की जगह रेलवे इसे एक्सप्रेस बनाकर चलाएगा। छोटे स्टेशन के यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी लेकिन उन्हें अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पडेगी। बताया गया कि जनरल के यात्रियों को इस गाड़ी में सफर करने के लिए तीन गुना ज्यादा किराया देना पडेगा। कोरोना काल में रेलवे पैसेन्जर ट्रेन चलाने के मूड में नहीं है। बताया गया कि रेलवे ने केवल इस ट्रेन के तीन स्टेशन ही घटाए हैं।
ये होगी समय-सारणी
बताया गया कि डाउन गाड़ी संख्या 01117 इटारसी- प्रयागराज छिवकी स्पेशल 22 जनवरी से इटारसी से शाम 5:40 पर चलेगी जो मैहर रात 3:33, उचेहरा 3:48, लगरगवां 3:58,सतना 4:20,सगमा 4:28,जैतवार 4:43 पर आएगी और प्रयागराज छिवकी सुबह 9:55 पर पहुचेगी। वहीं अप गाड़ी संख्या 01118 प्रयागराज छिवकी इटारसी स्पेशल एक्सप्रेस 23 जनवरी से प्रयागराज से रात 8:15 पर चलेगी जो जैतवार रात 12:33, सगमा 12:52, सतना 1:05, लगरगवां 1:28, उचेहरा 1:38, मैहर1:58 पर आएगी और इटारसी सुबह 11:10 पर पहुंचेगी।
ये स्टॉपेज घटे
बताया गया कि कोरोना काल के पहले इटारसी से प्रयागराज छिवकी के बीच अप-डाउन की गाड़ी संख्या 51189/90 पैसेन्जर ट्रेन चलती थी। 21 मार्च से यह गाड़ी रद्द है। एक्सप्रेस बनाकर चलाने में तीन स्टेशनों के स्टॉपेज घटे है जिसमें माधवनगर रोड़, खुटहा एवं लिंक जंक्शन केबिन है। बाकी स्टेशनों पर गाड़ी पैसेन्जर ट्रेन की तरह रुकेगी।
जनरल का भी होगा रिजर्वेशन
अप-डाउन की इटारसी-प्रयागराज छिवकी स्पेशल एक्सप्रेस पूरी तरह आरक्षित गाड़ी होगी। जनरल के यात्रियों को भी आरक्षण करवाना होगा और सीट व पीएनआर नंबर जारी होगा। सिफ कन्फर्म टिकटधारी यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। इस गाड़ी मे 4 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 14 कोच होंगे।
रीवा से इतवारी के लिए नई ट्रेन की मंजूरी
रेलवे बोर्ड ने रीवा से एक और ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है जिसके चलने की जल्द ही घोषणा की जाएगी। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि बोर्ड से मंजूरी के रीवा से इतवारी (नागपुर) के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। रीवा से यह नई एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन शाम 5:20 पर चलेगी जो सतना, कटनी, बालाघाट, गोंदिया होते हुए अगले दिन सुबह 07:25 पर इतवारी (नागपुर) स्टेशन पर समाप्त होगी, वही वापसी में शाम 6:30 बजे चलकर रीवा सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी।