टोकन बांटकर होगी धान खरीदी, लापरवाह नोडल अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश
सतना | आगामी 20 जनवरी तक धान खरीदी होनी है। इसके लिए मात्र 3 दिनों का समय शेष होने पर उपार्जन केन्द्रों में नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपार्जन केन्द्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और 20 जनवरी को खरीदी से शेष बचे किसानों को टोकन बांटकर खरीदी की जाए तथा फोटोग्राफी भी कराई जाए।
इस बात के निर्देश कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को उपार्जन केन्द्र गोरसरी एवं बड़वार में निरीक्षण के दौरान दिए। इस मौके पर उपार्जन केन्द्र गोरसरी में सेवा सहकारी समिति बड़ा इटमा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी आईपी प्रजापति ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कार्य में उपस्थित नहीं रहने एवं लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
निर्माण कार्यों के लिए डीएमएफ मद से मिलेगी राशि
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा शुक्रवार को अमरपाटन तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालयीन रिकार्ड सुरक्षित रखने के लिए रैक बनवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा बैठने के लिए स्थान सुरक्षित कर शैड बनवाने की मांग करने पर कलेक्टर ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
कलेक्टर ने डीएमएफ मद की राशि से आवश्यक निर्माण कार्य कराने का आवश्वासन दिया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने तहसील प्रांगण में बाउन्ड्रीवाल बनाने, वाहन पार्किंग एवं पार्क बनाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ये निर्देश भी दिए
- आवश्यकता पड़ने पर खरीदी केन्द्रों में अतिरिक्त तौल-काटों की व्यवस्था की जाए
- समय से वारदाना उपलब्ध कराया जाए
- धान के भण्डारण व परिवहन की समुचित व्यवस्था की जाए
यहां किया निरीक्षण
- अमरपाटन तहसील के बर्रेह बड़ा में निर्माणाधीन गौशाला
- रामपुर बाघेलान तहसील के चोरहटा में निर्माणाधीन ओपन कैम्प
- 36 ओपन कैम्प यहां बनाए जा रहे
- 1500 क्विंटल अनाज रखने की क्षमता प्रत्येक ओपन कैम्प में