लापरवाही: सड़क पर बहा जलावर्धन का पानी, खाली रह गईं टंकियां
सतना | मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे के करीब लोग उस वक्त आश्चर्य चकित रह गए, जब सिविल लाइन चौक से कलेक्ट्रेट जाने वाली स्कॉटलैण्ड रोड में सांई मंदिर के आगे राजेन्द्र नगर गली नंबर-9 के सामने घुटनों तक पानी नजर आया। लोगों के आश्चर्य का कारण यह था कि बरसात हुई नहीं और यह पानी कहां से आ गया? दरअसल नाली निर्माण के कार्य में लगे ठेकेदार की जेसीबी ने जलावर्धन योजना की मेन पाइप लाइन को तोड़ दिया, जिससे हजारों लीटर पानी सड़क में बह गया और सड़क तालाब में तब्दील हो गई।
प्रभावित होंगे 35 हजार शहरी, आठ वार्डों पर असर
सड़कों में बहने वाला यह वो पानी है, जो पाइप लाइन में था। फिलहाल पाइप लाइन का सुधार कार्य बुधवार को कराया जाएगा। जेसीबी के पंजे से टूटी मेन पाइप लाइन से कलेक्ट्रेट व जवाहर नगर स्थित 13-13 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकियां भरी जाती हैं। जिस वक्त पाइप लाइन टूटी, उस समय टंकियां भरी जा रही थीं। बताया जाता है कि मेन पाइप टूटने की वजह से टंकियां पर्याप्त मात्रा में नहीं भर पार्इं है, जिससे इन टंकियों से जुड़े वार्ड क्रमांक-26, 27, 28, 29, 31, 32, 33 एवं 34 में पानी की सप्लाई बाधित होगी, जिससे लगभग इन वार्डों की 32 से 35 हजार की आबादी प्रभावित होगी। इसका असर मंगलवार की शाम को भी नजर आने लगा, जब वार्ड नंबर-26 में शाम को पेयजल सप्लाई नहीं हुई। सड़क बनी तालाब
जलावर्धन योजना के लिए लोगों को पर्याप्त पानी मिले या न मिले, पर इस योजना की पेयजल सप्लाई लाइन आए-दिन किसी न किसी कारण से टूटती रहती है, जिससे हजारों लीटर पानी रोजाना सड़कों में बह जाता है। मंगलवार को भी नाली निर्माण में लगे ठेकेदार की लापरवाही की वजह से मेन सप्लाई लाइन फूटने के कारण सिविल लाइन चौक से कलेक्ट्रेट जाने वाली स्कॉटलैण्ड रोड तालाब में तब्दील हो गई। रोड में घुटनों तक पानी भर गया।
घुटनों तक दुकानों में भरा पानी
पेयजल सप्लाई लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी जहां सड़कों में बह गया, वहीं राजेन्द्र नगर से दर्जनों दुकानों में भी पानी भर गया, जिससे दुकानदारों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ। बताया जाता है कि वैसे तो कई दुकानों में पानी भरा, लेकिन नितिश फार्मा व राजकुमार की किराना दुकान इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। यहां घुटनों तक दुकानों में पानी भर गया। दुकानों में पानी भरने की सूचना मिलते ही ज्यादातर दुकानदार मौके पर पहुंचे और दुकान का सामान निकालकर बाहर सड़क पर रख दिया। दरअसल जिस वक्त पेयजल सप्लाई की मेन लाइन टूटी, उस वक्त इस क्षेत्र की ज्यादातर दुकानें बंद थी। यहां उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सिविल लाइन से धवारी मोड़ के एरिया की दुकानें बंद रहती हैं।
नाली निर्माण के कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा मेन पाइप लाइन तोड़ दिए जाने से हजारों लीटर पानी सड़क में बह गया। पाइप का सुधार कार्य कराया जा रहा है, इसमें जो भी खर्च आएगा, वह ठेकेदार से वसूला जाएगा। पाइप टूटने की वजह से कलेक्ट्रेट व जवाहर नगर की पानी टंकी पूरी तरह नहीं भर पाई। लिहाजा बुधवार को इन टंकियों से जुड़े वार्डों में पानी की सप्लाई कम होगी।
आरपी सिंह, एई- नगर निगम
नाली निर्माण के कार्य में लगे ठेकेदार की लापरवाही की वजह से पेयजल की मेन सप्लाई लाइन टूट गई, जिस वजह से पानी की टंकियां नहीं भर पाई। बुधवार को कई वार्डों में पेयजल व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसका असर मंगलवार की शाम से ही नजर आ गया। शाम को वार्ड-26 में पेयजल सप्लाई नहीं हुई।
रचना सिंह, पूर्व पार्षद- वार्ड-26