मनु भाकर आज लगाएंगी मेडल की महाहैट्रिक पर निशाना, GOLD जीतने का स्वर्णिम मौका
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में अब तक धाकड़ प्रदर्शन किया है, वह जिस भी इवेंट में खेलने पर उतरी हैं, उन्होंने मेडल जीता है। मनु भाकर आज (3 अगस्त) निशानेबाजी की 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा का फाइनल में खेलेंगी।
यह मुकाबला दोपहर एक बजे से है। मनु अगर इस इवेंट में मेडल जीत लेती हैं तो वह भारत की सबसे बड़ी एथलीट बन जाएंगी, क्योंकि कभी भी कोई भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर 3 मेडल नहीं जीत पाया है।
मनु भाकर तो इस मामले में एक कदम और आगे निकलेंगी, क्योंकि वह मेडल की हैट्रिक बनाने के नजदीक हैं। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर शानदार एथलीट बनकर उभरी हैं। उन्होंने एक के बाद एक दो मेडल जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है।