सड़क के ऊपर मैनहोल, कागजों में रोड रेस्टोरेशन
सतना | सीवर लाइन के नाम पर शहर भर में केके स्पन की मनमानी चल रही है। कोई देखने- सुनने वाला नहीं हैं जिन पर व्यवस्थित और गणवत्तायुक्त कार्य कराने की जिम्मेदारी है उन्हें अपने- अपने चेम्बरों से बाहर निकलने की फुर्सत नहीं है। यही वजह है कि सड़कों का सत्यानाश कर चुकी संविदा एजेंसी का काम धीमी गति से तो चल ही रहा है साथ ही इसकी गुणवत्ता भी भगवान भरोसे है।
रोड रेस्टोरेशन कागजों में चल रहा है मैन होल सड़कों के ऊपर आ गए हैं। सीवर के मनमाने काम की वजह से एजेंसी पर एक बार पेनाल्टी लग चुकी है तो उसका टेंडर निरस्त करने तक का प्रस्ताव निगम द्वारा भेजा जा चुका है यह बात अलग है कि निगम के इस प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए संचालनालय ने एजेंसी को एक मौका और दे रखा है लेकिन एजेंसी की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। अगर शहर के 45 वार्डों में से सिर्फ वार्ड 18 की बात करें तो यहां पिछले एक साल पहले सीवर लाइन डाली गई थी लेकिन अभी रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूरी तरह नहीं हो पाया है।
वर्क प्लान बना कर फुर्सत हो गए
सीवर लाइन का पहले चरण का काम पूरा करने के लिए केके स्पन को चार जुलाई को 31 दिसम्बर तक का समय दिया गया है, जो अब अपने अंतिम चरण में है। जुलाई से दिसम्बर तक सीवर का काम कैसे होगा इसका एक वर्क प्लॉन नगर निगम के इंजीनियर, पीडीएमसी व संविदाकार ने तैयार किया था । उसी प्लॉन के आधार पर आगे शहर में सीवर लाइन डाली जानी थी लेकिन प्लॉन तो बन गया पर इस पर अमल ठेकेदार ने किया अथवा नहीं इसकी मॉनीटरिंग करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। यहां उल्लेखनीय है कि नगर निगम की तरफ से सीवर का काम ईई, एई एवं उपयंत्री देख रहे हैं तो पीडीएमसी की तरफ से आरईएस, एआरई एवं दो फील्ड इंजीनियर।
डेढ़ साल से सतना-चित्रकूट मार्ग खुदा पड़ा है
सीवर लाइन के काम के लिए यह नियम था कि एजेंसी यदि सीसी रोड तोड़ती है, तो सीसी रोड बनाएगी और डामर सड़क तोड़ती है, तो डामर की सड़क बनाएगी,लेकिन लगभग डेढ़ साल पहले सीवर लाइन डालने के लिए सतना-चित्रकूट रोड में की गई खुदाई के बाद सड़क के गड्ढे भरकर उसी तरह छोड़ दिया गया, न तो डामरीकरण किया गया न ही सीसी सड़क बनाई गई। सड़क आधी उखड़ी होने से आए दिन हादसे इस रोड में हो रहे हैं।
इन कमियों पर टर्मिनेट हुआ था ठेका
- कार्य की धीमी गति
- पाइप लाइन की टेस्टिंग कार्य शेष
- कई मैनहोल खुले पड़े हैं
- अधिकांश हाउस चेम्बर क्षतिग्रस्त
- लाइन बिछाने के सालों बाद भी रोड रेस्टोरेशन नहीं
- रेस्टोरेशन जो किया भी गया है घटिया स्तर का
- अधिकांश स्थानों पर रोड रेस्टोरेशन का कार्य क्षतिग्रस्त हो गया
- शहर की सड़कों मेंं बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं
- तीन ट्रीटमेंट प्लांट बनने हैं लेकिन उसमें से एक का कार्य भी आज तक शुरू नहीं हो पाया
- मौके पर हाउस चेम्बर धसे पाए गए
- केके स्पन ने जिन स्थानों पर मैनहोल बनाने का दावा कर रही थी मौके पर कई मैनहोल नहीं मिले
- फिलिंग कवर ठीक नहीं और फ्रेम भी छतिग्रस्त पाए गए थे
- जहां मैन होल मिले उनमें से ज्यादातर मिट्टी से भरे