रेलवे जीएम के दौरे से पहले चार करोड़ के काम
सतना | पश्चिमी मध्य रेलवे जोन के नवागत महाप्रबंधक (जीएम) शैलेन्द्र कुमार सिंह का दौरा फरवरी में प्रस्तावित है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। टिकरिया कॉलोनी व स्टेशन में सुुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं उसे मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। सतना जंक्शन में भी सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। स्टेशन के बाहर फव्वारा बनाया जा रहा है।
सतना स्टेशन में फव्वारा, टिकरिया में बन रहा मॉडल स्टेशन व कॉलोनी
टिकरिया स्टेशन में बाउन्ड्रीवॉल, प्लेटफार्म-2 का चौड़ीकरण जो अभी ढाई मीटर का था, उसे 8 मीटर तक चौड़ा किया जा रहा है। वॉटर बूथ, प्लेटफार्म की बाउन्ड्रीवॉल एवं यात्रियों के बैठने के इंतजाम किए जा रहे हैं। कॉलोनी में चिल्ड्रेन पार्क तैयार किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक द्वारा किया जाएगा।
सतना-मानिकपुर रेलखण्ड के बीच यह पहला चिल्ड्रेन पार्क होगा। बताया गया कि जोन के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह के दौरे को लेकर सतना-मानिकपुर एवं रीवा सेक्शन में जोरों से तैयारियां चल रही है। जहां-जहां उनका निरीक्षण होना है, वहां कॉलोनी व स्टेशनों से लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है, जिसमें लगभग 3 से 4 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। वहीं चितहरा, जैतवारा स्टेशनों में भी बाउन्ड्रीवॉल का भी काम किया जा रहा है।
यहां-यहां होगा निरीक्षण
सतना स्टेशन, रनिंग रूम, रेलवे कॉलोनी में विद्युतीकरण विभाग की कॉलोनी, टिकरिया स्टेशन का निरीक्षण, कॉलोनी, चिड्रेन पार्क का उद्घाटन, गेट नंबर-403 का निरीक्षण, मारकुंडी-बारामाफी के बीच छोटे ब्रिज व कर्व का निरीक्षण, रीवा सेक्शन में टमस ब्रिज, गेट नंबर-18 -19 एवं रीवा स्टेशन का निरीक्षण।
ये चल रहे काम
सतना स्टेशन में तीनों प्लेटफार्मों में पुराने चेकर्स निकालकर नए चेकर्स टाइल्स व बाहर पेवर्स, कॉलोनियों में सड़क, स्टेशन के बाहर सौन्दर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए फव्वारे का निर्माण एवं रंग-रोगन किया जा रहा है। टिकरिया स्टेशन में बाउन्ड्रीवॉल, प्लेटफार्म का चौड़ीकरण, रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टस में टाइल्स, किचिन में सिंक, क्वार्ट्स के बाहर बाउन्ड्रीवॉल, 6 नए क्वाटर््स, 1 रेस्ट हाउस, चिड्रेन पार्क आदि काम चल रहे हैं।
फिर बढ़ सकती है तारीख
पहले जीएम निरीक्षण की डेट 3 जनवरी निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर 7 फरवरी कर दिया गया था। लेकिन एकबार फिर निरीक्षण की डेट बढ़ती नजर आ रही है। रेलवे अधिकारियों की मानें, तो फरवरी के अंत तक निरीक्षण की संभावना है। हालांकि अभी डिवीजन से अधिकृत सूचना नहीं आई है।