फिर आए चार संक्रमित, दो दोबारा पॉजिटिव
सतना | एक बाद कोरोना लेस होने के बाद सतना में वायरस ने कम बैक क्या किया कि अब संक्रमण की तादात बढ़ती ही जारही है। लगातार थ्रोट स्वाब सेंपलों की जांच में सतना के लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल की थ्रोट स्वाब और रीवा की आईसीएमआर लैब से सतना को एक के बाद एक बुरे संकेत मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले में मंगलवार को फिर 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और दो पहले के संक्रमितों की दोबारा जांच कराई गई तो उनके शरीर में अभी भी वायरस मौजूद हैं। उचेहरा क्षेत्र में दिल्ली और सूरत के रास्ते वायरस ने फिर दस्तक दी है। देर रात तक संपर्कियों और संभावित संक्रमितों की तलाश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रही।
अमदरी व खूजा के हैं निवासी
जानकारों के अनुसार उचेहरा क्षेत्र में दो संक्रमित पाए गए हैं जो सूरत व दिल्ली से आए हैं। बताया जा रहा है कि उचेहरा के खूजा गांव का निवासी दिल्ली से उचेहरा आया था। कोरोना की जांच के लिए ये सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा पहुंचा जहां इसे क्वारंटीन कर थ्रोट स्वाब का सेंपल लिया गया था। इसके अलावा उचेहरा के अमदरी गांव निवासी सूरत से आया था। जांच के लिए ये भी सीएचसी गया और दोनों के सेंपल लेकर 10 जुलाई को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से जांच के लिए रीवा की आईसीएमआर लैब भेजा गया था। अब दोनो की रिपोर्ट संक्रमित आई है।
मैहर-अमरपाटन में भी संक्रमण
सतना में कोरोना तो मैहर से ही कमबैक किया है। एक के बाद एक और फिर थोक में पॉजिटिव केस आने लगे। अब एक और वृद्ध महिला मैहर निवासी कोरोना संक्रमित आई है। चौरसिया परिवार की महिला के बारे में बताया जा रहा कि ये शारदा मंदिर परिसर में सिंदूर बेंचने का काम करती है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि ये कैसे संक्रमित हुई ये तो पड़ताल जारी रही पर बताया जा रहा कि ये बीते दिनों किसी सादी समारोह में भी शामिल हुई थी। इसके अलावा एक अमरपाटन का भी संक्रमित सामने आया है जो अस्पताल में उपचार करा रहा है। 35 साल का युवक आठ जुलाई से डीएच में ही आईसोलेट है।
कोरोना से दो महिलाएं स्वस्थ
सतना जिले मे जहां कोरोना वायरस बढ़ रहा है तो वहीं इस खतरनाक वायरस को हराकर मरीजो के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर मंगलवार को कोरोना से स्वस्थ्य हुई मैहर की दो महिलाएं उतैली पीएम आवास में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना हुईं। डॉ. एके अवधिया ने बताया कि जिले में अब तक 39 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है। मरीजों के सतत स्वस्थ होने में जिला प्रशासन, कोरोना योद्धा, डॉक्टर, मेडिकल टीम एवं सफाईकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना से युद्ध जीतकर डिस्चार्ज हुई महिलाओं ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
जिले में अब भी 18 एक्टिव केस
सतना में मंगलवार को चार नए केस आने के बाद जिले भर में जिंदा वायरस के केस 18 हैं जबकि टोटल संक्रमण के मामले 60 के पार जा रहा है। वहीं नागौद के जिंगारा और सतना के टिकुरिया टोला निवासी संक्रमितों का दोबारा सेंपल लेकर रीवा में जांच कराया गया तो दोनो संक्रमित पाए गए जो रिपीट संक्रमित कहलाएंगे। दो अंडर प्रोसेस हैं कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी। कुलमिलाकर सतना में कोरोना बिकराल होता जा रहा है और ये प्रशासन के साथ सीएमएचओ के लिए बड़ी चुनौती है।