हाइवे पर खड़े ट्रक में टकराई बस, खून से लथपथ हुआ एनएच-30
सतना | सूनी सड़क पर फर्राटा मारना बस चालक को महंगा पड़ गया और बेकाबू रफ्तार के फेर में फंसा तो दो सहयोगियों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया तो दो खून से लथपथ हो कर अस्पताल पहुंच गए। सतना से गुजरने वाले एनएच -30 में रफ्तार का ऐसा कहर कि सड़क पर ही जिंदगी के सफर में फुल स्टाप लग गया। दो की मौत हो गई और हाईवे खून से लाल हो गया तो जिंदगी और मौत के बीच अभी भी दो घायल जंग लड़ रहे हैं। दरअसल ये दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे -30 में नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ है जहां एक खड़े ट्रक में बस चालक ने पीछे से ऐसी टक्कर मारी कि उसके साथ सफर कर रहे दो के जिंदगी का ही गियर बदल गया। फिर डेड बॉडी मरचुरी पहुंच गई।
सुबह चार बजे हुआ हादसा
सतना जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे -30 ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली। बुधवार की तड़के चार बजे एक बार फिर तेज रफ्तार बस क्रमांक यूपी 64 एपी 1692 सड़क पर किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 2202 में जा घुसी, जिसके चलते मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को मृतकों के शवों को बाहर निकालने के लिए घंटों मशक्कत करने के साथ जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। तब जाकर दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका।
गौरतलब है कि इसी हाइवे में मंगलवार को भी ऐसी ही सड़क दुर्घटना एबुलेंस में हुई थी जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र मैहर अमरपाटन नेशनल हाईवे क्र.30 कंचनपुर ग्राम के पास तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना में बस में सवार 2 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही दो अन्य घायलों को अमरपाटन सामुदायिक केंद्र इसके बाद सतना जिला अस्पताल उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। इसमें बस चालक बाबूलाल भी शामिल है।
अहमदाबाद से मिर्जापुर जा रही थी बस
पुलिस सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस अहमदाबाद से उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जा रही थी। मिर्जापुर के लेबरों को अहमदाबाद छोड़कर बस वापस लौट रही थी। वापसी के दौरान बस में केवल चार ही लोग सवार होने की बात बताई गई। हादसा हाइवे में बने कंचन ढावा के पास का बताया जा रहा है।
जिसमें लालेश्वर पिता जगदीश 26 साल निवासी खईडीहा झारखंड और संतोष दुबे पिता सीताराम 42 साल निवासी बारानगर थाना मोमडियान मिर्जापुर की मौत हुई जबकि बस चालक बाबूलाल को जेसीबी से बस की बाडी काटकर बाहर निकाला गया ,संजय उर्फ प्रहलाद जो घायल हैं। वहीं बस दुर्घटना के बाद नादान देहात थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 163/20 धारा 279,337,304 ए के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। मृतकों का पीएम मैहर सिविल अस्पताल में किया गया है और मिर्जापुर से परिजन भी मैहर पहुंच गए हैं।
ट्रक चालक को बनाया गया आरोपी
एनएच -30 पर आए दिन होते सड़क हादसे और मौतों के बीच तेज रफ्तार के साथ- साथ बड़ी लापरवाही इसका कारण है। मंगलवार को एबुंलेंस और फिर बस में कुल चार की जान गई है। दरअसल, रात्रि के दौरान ट्रक ड्राइवर फोरलेन सड़क पर ही ट्रकों को पार्क कर देते हैं और यही कारण है कि तेज रफ्तार वाहन मौके पर अनियंत्रित होकर इन ट्रकों में जा घुसते हैं। लिहाजा नादन देहात पुलिस ने उसे ट्रक चालक को ही आरोपी बनाया है जिसने हाइवे पर ट्रक को पार्क किया था। कभी नेशनल हाईवे 7 के नाम से जाने, जाने वाली इस सड़क का समय के साथ स्वरूप और नाम दोनों बदल गया लेकिन हादसों में किसी प्रकार की कमी नहीं आई।