छह श्रेणियों में होगी रेस, सबसे स्वच्छ संस्थान को चुनेगा नगर निगम

रीवा | स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 बीते सर्वेक्षणों से काफी अलग होने वाला है। बता दें कि फरवरी में टीम के आने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच शहर की आंतरिक स्वच्छता का मूल्यांकन भी किया जाएगा। जिसके लिए नगर निगम में 6 श्रेणी में प्रतियोगिता भी आयोजित हो रही है। जिसमें यह तय किया जाएगा कि शहर के भीतर सबसे स्वच्छ संस्थान कौन से हैं। केन्द्र सरकार ने जो गाइड लाइन जारी की है, उसके तहत नगर निगम ने शहर के प्रमुख संस्थानों से स्वच्छता की आंतरिक रैंकिंग में शामिल होने की अपील भी की है।

बताया गया है कि हर क्षेत्र के दर्जनों संस्थानों का चयन भी स्पर्धा के लिए किया गया है। साथ ही सभी को इसमें शामिल होने के लिए विकल्प दिए गए हैं। जिसके तहत नगर निगम कार्यालय से कोई भी निर्धारित प्रोफार्मा प्राप्त कर अपने यहां स्वच्छता के दावे कर सकता है। इसका परीक्षण नगर निगम की ओर से भेजी जाने वाली टीम करेगी। गौरतलब है कि पहले भी स्वच्छता सर्वेक्षण में इस तरह के आंतरिक मूल्यांकन होते रहे हैं मगर इस बार मापदण्डों में कई बदलाव किए गए हैं। इस बार स्वच्छता के साथ ही परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था के साथ कर्मचारियों के मास्क लगाने, सेनेटाइजर के उपयोग आदि को शामिल किया गया है। दरअसल इस तरह के आयोजन से शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने से पहले जागरुकता का माहौल तैयार करने का प्रयास है।

निगम तय करेगा सबसे स्वच्छ संस्थान कौन
शहर के हर हिस्से में स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ी चर्चाएं शुरू की गई हैं। नुक्कड़ नाटक, जागरुकता रैली करके लोगों को शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की जा रही है। खास बात यह है कि लोग धीरे-धीरे स्वच्छता का रास्ता भी अपनाने लगे हैं। संस्थानों द्वारा स्वच्छता के दावों का सत्यापन नगर निगम की टीमें अपने प्रोफार्मा में करेगी। उसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि रीवा शहर का सबसे स्वच्छ संस्थान कौन सा है।

स्वच्छता के आंतरिक मूल्यांकन के तहत जिन छह श्रेणियों में सर्वे शुरू किया गया है। उनमें प्रमुख रूप से होटल, अस्पताल, स्कूल, सरकारी कार्यालय, मोहल्लों एवं मार्केट एसोसिएशन की व्यवस्था का मूल्यांकन किया जाएगा। दरअसल यह रैंकिंग गत वर्ष 30 नवम्बर के पहले हो जानी चाहिए थी मगर व्यस्तता के चलते अब तक यह संभव नहीं हो पाया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वह जल्द ही स्वच्छ संस्थान को घोषित करने वाली प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसके परिणामों को स्वच्छता सर्वेक्षण पोर्टल संबंधित सोशल मीडिया, स्वच्छ मंच, निकाय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की जाएगी। 

स्वच्छता मिशन में सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन का गंभीरता से पालन किया जा रहा है। सबसे स्वच्छ संस्थान को रैंकिंग देने की प्रक्रिया भी जल्द अपनाई जाएगी। इसमें जो भी संस्थान सबसे स्वच्छ रहेंगी और मापदण्डों का पालन करेंगी उन्हें उनका आंतरिक मूल्यांकन करके उन्हें शहर में सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठान का खिताब दिया जाएगा।
एसके चतुर्वेदी, सहायक नोडल अधिकारी स्वच्छता मिशन