ग्यारह साल बाद चार चरणों में होंगे सहकारिता के चुनाव

ग्यारह साल बाद चार चरणों में होंगे सहकारिता के चुनाव

भोपाल। मध्य प्रदेश में 11 साल बाद होने जा रहे सहकारी समितियों के चुनाव के लिए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। ये चुनाव चार चरणों में 24 जून से 9 सितंबर के बीच होंगें चुनाव में पैंतालीस सौ से ज्यादा प्राथमिक कृशि समितियों के चुनाव कराए जाएंगे। इसके बाद जिला सहकारी बैंक, अपेक्स बैंक के चुनाव कराए जाएंगे।
प्रदेश में  आखिरी बार 2013 में सहकारी समितियों के चुनाव हुए थे। जिनका कार्यकाल 2018 तक था, लेकिन पांच साल से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी चुनाव नहीं हो पाए थे। अब मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण में 24 जून से 13 अगस्त, दूसरे चरण में 29 जुलाई से 16 अगस्त, तीसरे चरण में 13 जुलाई से 2 सितंबर और चौथे चरण का चुनाव 20 जुलाई से 9 सितंबर तक तय किया गया हे।
बता दें कि प्रदेश में सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 का प्रावधान जिसके तहत ही सहकारी संस्थाओं के चुनाव होते हैं। प्रदेश में लगभग 4531 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाएं हैं। इन संस्थाओं में चुनाव न होने से ज्यादातर में संस्थाओं फिलहाल प्रशासक कार्यरत हैं।