ऑनलाईन दिव्य अपडेट : आज 6 अगस्त के प्रमुख समाचार
ऑनलाईन दिव्य अपडेट-
1- बांग्लादेश संकट पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का सर्वदलीय बैठक में बयान ।
2- विदेश मंत्री ने कहा कि हिंसा प्रभावित देश बांग्लादेश में स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि भारतीयों को निकालने की जरूरत पड़े।
3- संसद में सर्वदलीय बैठक में जयशंकर ने कहा कि सरकार शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण गिरने के बाद बांग्लादेश में स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।
4- बैठक में एनडीए के सभी सहयोगी और दोनों सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अधिकांश विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया।
5- वहीं, आप ने दावा किया कि उसे बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था।
6- विदेश मंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर करीब 8,000 भारतीय, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं भारत लौट आए हैं।
7- जयशंकर ने कहा कि सरकार ने हसीना के साथ संक्षिप्त चर्चा की, जिन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत आ गईं।
8- भारत सरकार हसीना को अपनी भविष्य की योजना तय करने के लिए कुछ समय देने के पक्ष में है।